भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 50 स्थित गिरधारी लाल लेन में सड़क-नाला परियोजना को लेकर लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। विगत फरवरी 2025 में नगर निगम की ओर से वार्ड संख्या 50 के गिरधारी लाल लेन के विभिन्न गलियों में सड़क व नाला के निर्माण की योजना को लेकर टेंडर निकाला था। इसके बाद विगत सितंबर माह से इस परियोजना में टेंडर लेने वाले संवेदक ने हाथ भी लगाया। कई गलियों में नाले और सड़क का निर्माण भी लगभग अपने अंतिम चरण में है। लेकिन गिरधारी लाल लेन (मुख्य मोहल्ले) में संवेदक की ओर से किए गए नाला निर्माण को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। एक तरफ जहां लोगों ने किए गए नाला निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है तो दूसरी तरफ परियोजना के निर्माण में भारी हेरफेर की भी आशंका जताई है। मोहल्ले के रहने वाले धनंजय...