हरदोई, जुलाई 16 -- अतरौली, संवाददाता। मंगलवार को अंतरिक्ष से सफल यात्रा पूरी करके वापस आ रहे अपने होनहार सितारे को देखने के लिए लोगों की निगाहें टीवी पर गड़ी रहीं। लोग दिन भर लैपटाप मोबाइल और टेलीविजन पर टकटकी लगायें रहे। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव कोरौंध निवासी भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशू शुक्ला का ड्रैगन मंगलवार को कैलीफोर्निया के समंदर पर उतरा तो ही गांव में लोग खुशी से उछल पड़े। कोरौंध गांव में विवेक सिंह, बचान पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, कृष्ण कुमार पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, बन्टी सिंह, आदर्श सिंह, रामलखन आदि लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उधर अतरौली थाना क्षेत्र के ही ग्राम गोनी शुभांशू शुक्ला के ननिहाल में नाना दिनेश तिवारी, नानी ऊषा अपने परिजनों के साथ मोबाइल पर टकटकी लगाकर देखते रहे। नाना दिनेश...