लखनऊ, जुलाई 3 -- झांसी में हुई लखनऊ के मेडिकल छात्र की मौत बात करते भर आया मां का गला, घर में मायूसी लखनऊ, संवाददाता। निरालानगर का खन्ना परिवार तीन पीढ़ियों से चिकित्सा क्षेत्र में लोगों की सेवा कर रहा है। इसी जनसेवा का सपना संजोए डॉ रवि खन्ना का इकलौता बेटा सार्थक भी झांसी कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गया था, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। होनहार सार्थक की मंगलवार को झांसी में ही कॉलेज के हॉस्टल से गिरकर मृत्यु हो गई। पूरा परिवार और रिश्तेदार सदमे में हैं। सार्थक की मां, पिता और बहन कुछ बोलने तक की स्थित में नहीं है। गुरुवार को अपने कुछ रिश्तेदारों के बीच गुमसुम बैठीं सार्थक की मां निधि खन्ना का जैसे संसार ही उजड़ गया हो। सार्थक के बारे में कुछ पूछने पर वह सिर्फ इतना कह पाईं कि ...क्या छापना है अब... और उनका गला भर आया। आवाज ...