हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरदोई। एमबीबीएस के छात्र तनिष्क गुप्ता का अंतिम संस्कार सोमवार को हरदोई शहर के सांडी रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया। इस हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया है। होनहार छात्र की असमय मौत से हर कोई गमगीन दिखा। कोतवाली शहर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निकट सर्कुलर रोड निवासी अरविंद गुप्ता ईंट भट्ठा व्यवसायी हैं। उनके बड़े पुत्र व दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। सबसे छोटा तनिष्क गुप्ता था, जो आगरा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। चाचा लवकुश गुप्ता ने बताया कि तनिष्क गुप्ता बड़ा ही होनहार पुत्र था, जिसने पहली बार में ही अच्छी रैंक में परीक्षा पास कर ली थी। उसकी मौत से पूरे परिवार में गहरा शोक छाया हुआ है। ईंट भट्ठा व्यवसाई अरविंद गुप्ता मूल रूप से कछौना थाना क्षेत्र के बालामऊ कस्बा के रहने वाले हैं। आगरा से शव आते ह...