एटा, जुलाई 8 -- मंगलवार को अविनाशी सहाय आर्य इंटर कालेज सभागार में जिला कबड्डी एसोसिएशन का सम्मान समारोह हुआ। समारोह में जनपद के होनहार कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। समारोह में उत्तर प्रदेश की 18 वर्षीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी चाठी रफीपुर निवासी निखिल यादव ने हरिद्वार में 18 वर्षीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छछैना निवासी प्रशांत यादव, खेड़ा बसुंधरा के प्रिंस कुमार, जलेसर की प्रतीक्षा उपाध्याय, एटा के अवनीश कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन अध्यक्ष बजीर सिंह यादव ने कहा कि निखिल कुमार ने उत्तर प्रदेश की सर्किल कबड्डी टीम में अपना स्थान बनाना। दो वर्षों में जनपद में स्थापित हुई एटा जिला कबड्डी एसोसिएशन...