अयोध्या, जून 15 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के कई विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करके चिकित्सा के क्षेत्र में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया है। नीट की परीक्षा उत्तीण करने वाले विद्यार्थियों को लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली कोचिंग संस्थानों व विद्यालयों में उत्साह का माहौल रहा। यहां परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिले के विकास खण्ड हैरिंगटनगंज के पूरे सर्वजीत तिवारी के निवासी अनूप तिवारी ने नीट की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 59 हासिल की है। उन्होंने 720 में 668 अंक प्राप्त किया। उनकी कैटिगरी रैंक 16 रही। मित्रासेनपुर निवासी प्रांजल वर्मा ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण किया। जिसे आल इंडिया रैंक 5654 हासिल हुई है। प्रांजल के पिता मदनलाल वर्मा लोको पायलेट है। जिले के सिविल लाइन स्थित एक कोचिंग ...