पीलीभीत, नवम्बर 30 -- पीलीभीत, हिटी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 2025 के छात्र-छात्राओं द्वारा रोगी होना क्या होता है विषय पर नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। एमबीबीएस के एईटीसीओएम पाठ्यक्रम के अंतर्गत फिजियोलॉजी के अंतर्गत यह संवेदनशीलता को बताया गया। कुल 100 छात्र-छात्राओं ने ये प्रस्तुतियां 25-25 के चार ग्रुपों में दी। मरीज की भावनाओं और उनके प्रति डॉक्टर की संवेदनशीलता को इसके जरिए दर्शाते हुए व्यवहारिक जानकारियां दी गई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि किस प्रकार डॉक्टर की थोड़ी सी सहानुभूति मरीज की पीड़ा को कम करने में सहायक होती है। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने छात्र-छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की। कहा कि इस तरह की गतिविधियों से न सिर्फ छात्रों का बौद्धिक विकास होता है, बल्कि मरीज के प्रति छात्रों को सहानुभूति भी सीख...