कुशीनगर, मई 1 -- पडरौना, निज संवाददाता। आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में होनहारों ने खूब अंक बटोर कर परिवार व स्कूल का मान बढाया है। इसे लेकर स्कूल समेत उनके परिवारों में जश्न का माहौल रहा है। विद्यालयों में प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों ने होनहारों को मिठाई खिलाकर व माला पहना कर स्वागत कर बधाई दी है। जनपद में सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना व संत पुष्पा सीनियर सेकेंड्री स्कूल ढाढा में रिजल्ट जारी होने पर प्रधानाचार्य, शिक्षक के साथ होनहार पहुंचना शुरू हो गये। जनपद के टॉपटेन सूची में होनहारों के जगह बनाने पर प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों ने बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में जश्न मनाया। मेधावियों को मिठाई खिलाई तथा माला पहनाकर स्वागत किया। इसे लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक गदगद दिखे। वहीं मेधावियों की सफलता उनके परिवारीजन समेत शुभचिंतकों ने बधा...