पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पीलीभीत। ओबीसी योजना के तहत एनालाइजर इंस्टीट्यूट में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए चयनित विद्यार्थियों के बीच पुस्तक वितरण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें पुस्तकें वितरित की गई। पुस्तक मेला में मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने कहा कि कौशल विकास आज के समय की प्रमुख आवश्यकता है। सरकार द्वारा संचालित ऐसी योजनाएं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। चयनित लाभार्थी विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित पुस्तकेंऔर अध्ययन साम्रगी वितरित की गई। विद्यार्थियों ने सहयोग के लिए संस्था और विभाग के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सामग्री उनके सीखने की प्रक्रिया को...