कुशीनगर, नवम्बर 16 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी स्थित सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खड्डा विधायक ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मेहनत और लगन समाज के लिए प्रेरणा है तथा भविष्य में वह क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शेषनाथ यादव, बृजेश मिश्रा, व्यास वर्मा, संजय गुप्ता, रामाधार राजभर, धीरज तिवारी, उदयभान गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...