बोकारो, अगस्त 1 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर में गुरुवार को विगत दिनों पटना में आयोजित आचार्य सुदर्शन जी महाराज के अवतरण दिवस पर आयोजित आनंदोत्सव बच्चों द्वारा विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रस्तुति करने पर आचार्य सुदर्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया। निदेशक डॉ एसके सिंह ने सफल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया। निदेशक ने खेल शिक्षक बनवारी रवानी, संगीत शिक्षिका समन्विता चक्रवर्ती व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी ज्योत्सना दुबे को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्राचार्य विवेकानंद पांडे ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। नामांकित बच्चों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं पुरस्कृत होने वाले बच्चों में अर्पिता नील, प्रगति कुमारी, सुमित भाट...