महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। खेल मंत्रालय एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स संघ महरजगंज की ओर से आयोजित अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। नगर स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सभागार में होनहारों को सम्मानित किया गया। अंडर 14 ट्रायथलन ए वर्ग में अनामिका, उजाला, अर्चिशा त्रिपाठी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं। ट्रायथलन बी एवं सी में क्रमशः रोजीना, निरमा, अन्नू तथा प्रिया, खुशी, मोनी गुप्ता प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं। साइसा, नेहा, लक्ष्मी मिश्रा को भी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अंडर 16 वर्ग में 60 मीटर दौड़, 600 मीटर, लांग जम्प,शॉट पुट, डिस्कस,तथा जेवलिन में क्रमशः रिंका, करिश्मा, आरुषि, 600 मीटर दौड़ में पार्वती, साक्षी, तृप्ति,...