मुरादाबाद, मई 31 -- गर्मी के चलते सरकारी ट्यूबवेल पर दोस्तों के साथ नहाने गए 12 साल के किशोर की ट्यूबवेल के होद में डूबकर मौत हो गई। नहाते समय अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण यह घटना हुई है। साथी दोस्तों के शोर मचाने पर खेतों में काम कर लोगों ने पानी में डूबे किशोर को बाहर निकाला, लेकिन तब किशोर की मौत हो चुकी थी। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मैनाठेर थाना क्षेत्र नगर पंचायत महमदपुर माफी निवासी मोहम्मद अयान (12) पुत्र अकरम शनिवार को गर्मी के चलते मोहल्ले के दोस्तो के साथ ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गया था। नगर के कुछ दूरी पर एक सरकारी ट्यूबवेल चलता देख सभी दोस्त ट्यूबवेल पर नहाने के लिए चले गए। नहाते समय अचानक से बिजली गुल हो गई। इस दौरान मोहम्मद अयान ट्यूगवेल के होद में पानी के पाइप के पास खड़ा था। बिजली भागने के दौरान पानी क...