जमुई, नवम्बर 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता मंगलवार को जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में फुलप्रूफ सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ। जिले के 1595 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल के जवान तैनात थे। कहीं से भी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं थी। खैरा के झूंडो में हल्की पत्थरबाजी की घटना को छोड़कर कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना अब तक नहीं है। हालांकि ईवीएम को लेकर पोलिंग पार्टी जब तक सुरक्षित क्षेत्र में नहीं आ जाती है तब तक पुलिस प्रशासन को तनाव है। जिले को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया था। हर स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। सड़कों पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवान तैनात दिखे। लगातार गस्ती भी की जा रही थी। कुल मिलाकर कहें तो जिले के मतदाताओं ने भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कि...