रामपुर, नवम्बर 13 -- इमरती खेमपुर स्थित हजरत गाजी शाह मियां के मजार पर हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल बेबी डिस्को, जारा डिस्को बारसी और अजमत आफताब वारसी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ झूलती रही। हजरत गाजी शाह मियां के सालाना उर्स के मौके पर माशहूर दो कव्वालों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी बजावाला निवासी रिफाकत अली सुल्तान ने फीता काटकर किया। अजमत आफताब वारसी ने अपना कलाम होती रही आपस में प्यार की बातें, मेरे सरकार की बातें हैं गया तो मजमा झूमने लगा। इसके अलावा कव्वाल ने अन्य कलाम पेश कर वाहवाही लूटी। दिल्ली से आई बेबी जारा वारसी और बेबी डिस्को ने अपने कलाम जिसे इनायत हो रसूले अकरम की, उसी का दुनिया में बोल वाला है गाकर लोगों का दिल जीत लिया। देर रात तक दोनों कव्वालों के बी...