फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि होडल को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने हसनपुर को तहसील का दर्जा दिया तो 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार तीन परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को विकास कार्यों का उद्घाटन करने के साथ-साथ होडल में आयोजित बृज विकास रैली को भी संबोधित किया। रैली का आयोजन होडल के विधायक हरिन्द्र सिंह ने किया था। उन्होंने होडल विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये, डीएचबीवीएन के होडल में कार्यालय भवन के लिए तीन करोड़ 54 लाख रुपये और हसनपुर कार्यालय के लिए एक करोड़ 95 करोड़ रुपये, मीरपुर कोराली, पेंगलतु और सीहा में उप स्वास्थ्य केंद्र, सीहा में फसल खरीद केंद्र, होडल में पुन्हाना मोड़ त...