फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- पलवल/होडल, संवाददाता । नगर परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते होडल शहर के बाजारों में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। अतिक्रमण के कारण लगे जाम में पुलिस अधिकारियों सहित अन्य लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। शहर के मुख्य बाजार में तो ऐसी कोई भी गली नहीं है कि जहां दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों ने अतिक्रमण नहीं किया हो। बाजार में लगातार होते जा रहे अतिक्रमण से लगता है कि जैसे शहर में प्रशासन नाम की कोई ताकत ही नहीं है । होडल के बाजार के अधिकतर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे तख्त रखे हुए हैं जिससे अतिक्रमण हो रहा है । दूर दराज के क्षेत्रों से खरीदारी करने के लिए आने वाले आम लोगों को जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पडता है। शहर के मुख्य बाजार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ...