आगरा, जून 13 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के होडलपुर में संचालित शस्त्र फैक्ट्री पर स्थानीय पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शस्त्र बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से बने, अधबने शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटाया है और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 11 बजे सोरों के होडलपुर में बंद मकान की पुलिस ने घेराबंदी। इस मकान में शस्त्र फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शस्त्र बना रहे अनमोल पुत्र विनोद शर्मा निवासी होडलपुर सोरों, नेकसे पुत्र नेत्रपाल सिंह यादव निवासी भिदौनी सोरों को गिरफ्तार कर लिया। जबक...