श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिप्स अस्पताल लखनऊ व स्माइल ट्रेन की ओर से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने फीता काटकर किया। इस दौरान कटे-फटे होंठ एवं कटे तालू के कुल 75 बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिनका आपरेशन बिना पैसे के कराया जायेगा। इसमें से 45 बच्चों को इलाज के लिए सिप्स हॉस्पिटल लखनऊ रेफर किया गया। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिविर में इलाज के लिए चयनित बच्चों का ऑपरेशन और सम्पूर्ण इलाज निःशुल्क है। लोगों को इसका लाभ जरूर लेना चाहिए। वहीं सिप्स अस्पताल प्लास्टिक सर्जन व स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डा रितेश पुरवार ने ...