पलामू, दिसम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी प्रखंड के होटाई स्थित मोहलानिया टोला में सरना स्थल की चारदीवारी निर्माण कार्य का पांकी के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता के निर्देशानुसार जिला प्रतिनिधि सह नीलांबर/पीतांबरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेहता ने शुक्रवार को शिलान्यास किया। प्रकाश मेहता ने कहा कि सरना स्थल आदिवासी समाज की धार्मिक आस्था के साथ-साथ उनकी संस्कृति, परंपरा और पहचान का प्रतीक है। इसकी चारदीवारी निर्माण से स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और भावी पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक की ओर से क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक स्थलों के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। होटाई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहदेव राम ने कहा कि सरना स्थल ...