रांची, अप्रैल 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। होटवार परिसर में मेधा डेयरी का एक नया मिल्क पाउडर और मिल्क प्रोडक्ट प्लांट लगेगा। दोनों प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री करेंगे। राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन डॉ मीनेश शाह ने बुधवार कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से उनके रांची आवास पर मुलाकात की। इस बीच राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। मौके पर मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक जयदेव विश्वास भी थे। डॉ शाह ने बताया की होटवार में जल्द ही दोनों प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी। प्लांट के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का समय निर्धारित किया जा रहा है। बताया कि गिरिडीह में भी 50 हजार लीटर का एक और नया प्लांट लगाने की योजना है। उन्होंने स्थल की जांच...