लातेहार, जून 7 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के परसही पंचायत के होटवाग गांव में औरंगा नदी के किनारे अवस्थित शिव मंदिर का 18वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 24 घण्टे का अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही भंडारा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य यजमान के रूप में राजधनी यादव एवं बिनोद यादव सपत्नीक एवं पुरोहित रामप्रवेश पाण्डेय शामिल थे। कार्यक्रम में सत्येंद्र यादव प्रमोद यादव, नेपाल यादव ,वंशी यादव ,हरिशंकर यादव ,मिथलेश यादव, राजमणि यादव,अमरेश यादव, पंकज यादव, शिवकुमार राम, बिहारी यादव, हीरा प्रसाद यादव, परशुराम लोहरा, अशोक कुमार महलका, बामेश्वर सिंह, अयोध्या यादव, मुंलेश्वर यादव, कैलाश ठाकुर सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...