आगरा, अक्टूबर 29 -- शास्त्रीपुरम (सिकंदरा) में आरवी लोधी कॉम्पलेक्स स्थित होटल 'दी हैवन' के संचालक को घंटों के हिसाब से कमरा देना महंगा पड़ गया। पहली मंजिल से एक युवती के गिरने के बाद सिकंदरा पुलिस ने संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। युवती के दोस्त को भी शांतिभंग में 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है। युवती की हालत में पहले से सुधार है। उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है। मंगलवार को पुलिस ने होटल 'दी हैवन' में छापा मारा था। इस दौरान नग्नावस्था में एक युवती पहली मंजिल से गिर पड़ी थी। पुलिस आने का हल्ला मचने पर युवती बाथरूम में छिप गई थी। वहां से निकलते समय हादसा हुआ था। गैलरी में फर्श की जगह प्लाई लगी हुई थी। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें, सिकंदरा पुलिस ने लोकल आईडी पर कमरा देने पर पाबंदी लगा रखी है। लोकल आईडी पर घं...