अररिया, नवम्बर 4 -- फारबिसगंज ,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के बीच सोमवार की रात प्रशासनिक टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्योति होटल परिसर स्थित दो प्रतिष्ठानों से 35 लाख 20 हजार नकद बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने बरामद राशि को आयकर विभाग के हवाले करने की बात कही है और अब इस बात की जांच की जा रही है कि यह रकम चुनावी इस्तेमाल के लिए लाई गई थी या किसी अन्य उद्देश्य से रखी गई थी। छापेमारी की यह कार्रवाई फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में की गई। टीम में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, एसएचओ राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे। प्रशासनिक टीम ने ज्योति होटल परिसर स्थित दो प्रतिष्ठानों जियो साइबर कैफे, जिसके संचा...