गढ़वा, जून 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर थाना अंतर्गत पिपरा कला स्थित एक होटल से पुलिस ने छापेमारी कर शहर के एक बड़े कारोबारी सहित कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। उनमें 5 युवतियां और 5 पुरुष शामिल हैं। सभी को होटल के अलग-अलग कमरों से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस की उक्त कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरेंद्र तिवारी मार्ग पर स्थित एक होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। उसी सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने 5 जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। सभी को तत्काल हिरासत में लेकर थाना लाया गया। उधर होटल संचालक जय सोनी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गंभ...