धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला स्थित होटल में छापेमारी कर सरायढेला थाना की पुलिस ने कई प्रेमी जोड़ों को पकड़ा। पांच से छह जोड़ों को पकड़ कर पुलिस थाना ले आई। सभी जोड़े बालिग थे। लिहाजा उनसे पूछताछ के बाद उनके अभिभावकों को सूचना दी गई। घरवालों को बुला कर सभी को जिम्मानामे पर थाना से छोड़ा गया। थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर लगातार होटलों में एंटी क्राइम चेकिंग चलाई जा रही है। औचक जांच में कई युवक और युवतियों को पकड़ा गया था, उनके माता-पिता या घरवालों को बुला कर उन्हें थाना से मुक्त कर दिया गया। होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे बिना उचित पहचान पत्र के किसी को कमरा नहीं दें। बिना आईडी होटल में ठहराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...