पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- बिलसंडा। नगर में हाईवे पर स्थित होटल में नाश्ता कर रहे युवक को घेरकर सामूहिक रूप से पीटने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला भारतगंज निवासी मोहम्मद इरशाद ने दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया कि एक सप्ताह पूर्व अभय से कहासुनी हो गई थी। जिसमें समझौता भी हो गया। 24 दिसंबर को शाम के वक्त वो बंडा तिराहे पर स्थित होटल पर चाय पी रहा था। इसी दौरान अभय, गोविंदा, शोभित, अंकित और पांच अज्ञात व्यक्ति जो कि अपना चेहरा छुपाए हुए आये और होटल के अंदर घुसकर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने लगे। अभय और उसके अन्य साथी मुझको होटल से लाठी डंडा से मारते हुए बाहर तक ले आए। अभय और गोविंदा के हाथों में अवैध तमंचा भी था। कई लोगों ने मुझको उक्त आरोपियों से बचाने का प्रयास किया। परंतु उक्त लोग जाते सम...