हापुड़, नवम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लुहारान में बुधवार रात स्कूटी सवार एक युवक को बाइक सवार युवकों ने पहले टक्कर मारी। बाद में उसके सड़क पर गिरने के बाद उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने होटल पर खाना खाया था। वहां पर आरोपियों ने होटल स्वामी के साथ गाली-गलौच कर दी थी और उसने इस बात का विरोध किया था। मोहल्ला अशोक नगर निवासी शिवम कश्यप ने बताया कि बुधवार रात करीब दस बजे वह तीन मूर्ति होटल पर खाना खाने गया था। वहां पर कुछ लोग गाली-गलौच कर रहे थे। उसने और होटल मालिक ने गाली-गलौच देने से मना कर दिया। इसके बाद सभी लोग होटल से बाहर आ गए थे। इसके बाद वह भी खाना खाकर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की ओर आ रहा था। मोहल्ला लुहारान में पहुंचने पर बाइक सवार तीन युवक मौके पर आए और उन्होंन...