गिरडीह, जुलाई 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांडेय-अहिल्यापुर मुख्य मार्ग स्थित गांधीनगर में संचालित साईं होटल में मंगलवार रात छापामारी करके अवैध रुप से बिक्री के लिए रखी गई शराब और बीयर बरामद की है। पुलिस ने होटल संचालक 36 वर्षीय सच्चू रवानी उर्फ शंकर रवानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 42/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए बुधवार को गिरिडीह जेल भेज दिया। बता दें कि गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि साईं लाइन होटल में बिक्री के लिए शराब मंगवाई गई है। सूचना मिलने पर गांडेय थाना प्रभारी दल-बल के साथ उक्त होटल पहुंचे और शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने उक्त होटल से 43 बोतल बीयर और 6 बोतल व्हिस्की बरामद की है। छापामारी दल में एएसआई मणिलाल ...