अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के ईशनपुर इलाके के होटल पर शुक्रवार को संचालक से हुए विवाद के बाद और पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाकर किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। किन्नरों ने नग्न होकर एटा चुंगी चौराहे पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। करीब डेढ़ घंटे हंगामा किया। पुलिस के समझाने पर भी नहीं हटे। जाम में एंबुलेंस और स्कूली बस फंसी रहीं। पुलिस ने जैसे-तैसे इन्हें हटाया। इसको लेकर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंवर नगर निवासी अतुल गुरुवार की रात कार लेकर अपने तीन दोस्तों के साथ ईशनुपर स्थित होटल पर खाना खाने पहुंचा। होटल संचालक से भी उनकी दोस्ती है। आरोप है कि वहां होटल संचालक ने उसे कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी, जिससे उसे नशे हो गया। जब खा...