मेरठ, अक्टूबर 10 -- मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर लालपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री के भतीजे के होटल पर शुक्रवार को होटल संचालक से मारपीट कर घायल करने की शिकायत गुरुवार को एसएसपी के पास पहुंच गई। गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। जांच को एसपी देहात, खरखौदा थाने पहुंचे और पुलिस से पूछताछ की। लालपुर निवासी भाजपा के पूर्व मंत्री रहे जयपाल सिंह के भतीजे प्रवीण का होटल है। कंकरखेड़ा निवासी कपिल को यह लीज पर दे रखा है। शुक्रवार शाम होटल पर लालपुर व खासपुर के मित्रों में जन्मदिन के चलते पार्टी चल रही थी। मित्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और पुलिस को सूचना दी। धीरखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामसभग यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुचे। आरोप है पुलिस ने होटल पर मौजूद कर्मचारियों से मारपीट की। पुलिस ने एक दिव्यांग को नहीं बख्शा। पुलिस पर...