मेरठ, जनवरी 14 -- जानीखुर्द। मेरठ-बागपत चौराहे के पास होटल संचालक पर हुए जानलेवा हमले के एक आरोपी को जानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कई युवकों ने होटल संचालक पर पिस्टल से गोलियां चलाईं थी। तीन गोली होटल संचालक के पेट में लगी थी। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार देर रात मेरठ बागपत चौराहे के पास शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे युवकों ने गाली गलौज का विरोध करने पर सचिन पुत्र मांगेराम निवासी ऐंची थाना परीक्षितगढ़ के साथ मारपीट कर दी थी। भाई के साथ हुई मारपीट का बीच बचाव करने आए संजय पुत्र उदयराज निवासी घाट पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थी। संजय मेरठ बागपत चौराहे के पास सनराइज होटल चलाता है। संजय के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हुए थे। बाद म...