शामली, जनवरी 3 -- कस्बे में दिल्ली बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में घुसकर दो अज्ञात युवकों ने होटल संचालक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में गंभीर रूप से घायल होटल मालिक को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी हजारों रुपये नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी अनिल पुत्र वेद प्रकाश सैनी दिल्ली बस अड्डे पर 'सैनी शुद्ध भोजनालय एवं शुद्ध मिष्ठान' नाम से होटल चलाते हैं। अनिल ने बताया कि सुबह 4 बजे के समय अपने होटल को खोलकर कार्य कर रहा था। इसी दौरान भारी कोहरे के बीच अचानक दो अज्ञात युवक होटल में घुसे और बिना किसी विवाद या बातचीत के उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाश दुकानदार के पास से 6 हजार की नकदी...