मुजफ्फर नगर, अगस्त 1 -- नेशनल हाईवे पर होटल संचालक ने नोएडा डिपो की बस के चालक- परिचालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं उसको जान से मारने की धमकी भी दे डाली। बस के टायर में हवा कम होने पर चालक ने बस को होटल के सामने हाईवे पर बने कट से दूसरी ओर ले जाने का प्रयास किया तो होटल संचालक ने विरोध किया। परिचालक के साथ हुई मारपीट के दौरान बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया। परिचालक ने सवारियों को दूसरी गाड़ी से भेजने के बाद होटल संचालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को बस लेकर कोतवाली पहुंचे चालक कपिल शर्मा ने बताया कि परिचालक सनी के साथ नोएडा डिपो की बस लेकर हरिद्वार जाने के लिए निकला। बस में 30 से अधिक सवारियां मौजूद थी। हाईवे पर बस झिलमिल होटल के समीप पहुंची तो बस के एक टायर में हवा कम हो गई। हवा कम हो...