लखनऊ, सितम्बर 10 -- विभूतिखंड इलाके में बुधवार को एक होटल संचालक की संदिग्ध हालात में फांसी लगाने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने बहू व होटल मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। बदायूं के चंदोई निवासी 29 वर्षीय शिशीष कुमार सिंह अपनी पत्नी पायल व आठ माह की बेटी के साथ विभूति खंड के विनम्र खंड में किराए के मकान में रहकर एक होटल ठेके पर चलाते थे। कुछ माह से उन्होंने यह काम छोड़ दिया था। मंगलवार को उन्होंने घर में फांसी लगा ली। जानकारी होने पर उनकी पत्नी फंदे से उतार कर उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के अधिवक्ता पिता विपिन कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके बेटे शिशीष ने मंगलवार सुबह 7:30 बजे अपनी मां क...