बुलंदशहर, अक्टूबर 23 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव कौड़ा शमशाबाद में होटल संचालक के घर के बाहर खड़ी बाइक को बीती रात अज्ञात चोर चोरी करके ले गए और जंगल में ले जाकर बाइक को फूंक डाला। सुबह जंगल में जली हुई बाइक मिली है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गांव कौड़ा शमशाबाद निवासी अखिलेश कुमार औरंगाबाद जहांगीराबाद मार्ग स्थित रतनपुर भट्टे के पास होटल चलाते हैं। बुधवार रात होटल बंद करके बाइक से घर पहुंचे और बाइक को घर के बाहर खड़ा कर दिया।रात दो बजे शौच को उठने पर देखा तो बाइक गायब मिली। पीड़ित ने बाइक को तलाश किया।लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका।सुबह खेतों पर जा रहे किसानों को अस्थाई गोशाला के पास जली हुई बाइक पड़ी मिली। सूचना पर दर्जनभर ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे। पीड़ित अखिलेश...