रामगढ़, सितम्बर 9 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। रजरप्पा क्षेत्र के चितरपुर काली चौक निवासी व भागवत होटल के संचालक चितरंजन पोद्दार, 60 वर्ष का रविवार की देर रात करंट लगने से आकस्मिक निधन हो गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है, बता दें कि रविवार को चंद्र ग्रहण होने के कारण उन्होंने होटल जल्दी बंद कर दिया और परिवार के साथ विश्राम करने चले गये। रात करीब 12 बजे अचानक उनकी नींद खुली। नींद से उठते ही वे होटल यह देखने पहुंचे कि शटर में ताला सही से लगा है या नहीं। इसी क्रम में एक हाथ में ताला पकड़े हुए थे और दूसरा हाथ फ्रिज से टच हो गया। फ्रिज में करंट आने की वजह से वे मौके पर ही गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। रात लगभग 2:30 बजे जब उनकी पत्नी की नींद खुली और वह होटल पहुंचीं तो देखा कि उनके पति मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। यह दृ...