गढ़वा, नवम्बर 23 -- गढ़वा। थाना परिसर में थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की अध्यक्षता में थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के सभी होटल संचालकों के साथ सुरक्षा,जागरूकता, सतर्कता के मद्देनजर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित होटल संचालकों को सुरक्षा में सहयोग के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। उसके तहत विशेष रूप से होटल में आने वाले सभी आगंतुकों का पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर होटल में संधारित रजिस्टर में आवश्यक रूप से एंट्री करने का निर्देश दिया। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की सूचना, नाबालिग लड़का/लड़की को किराये पर कमरा नहीं देने व उसकी सूचना तत्काल थाना को देने का निर्देश दिया। उन्होंने होटल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, विदेशी व्यक्ति के आने पर फॉर्म सी आवश्यक रूप से भरने व उ...