लातेहार, नवम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह के थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने क्षेत्र के सभी होटल संचालकों को होटल के सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त रखने तथा होटल में आने वाले पर्यटकों के नाम व उनके मो.न. को पंजीकृत करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध पर नियंत्रण के लिए यह बेहद जरूरी है। वहीं थाना प्रभारी ने जांच के दौरान पकड़े जाने पर दोषी संचालकों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कही। मालूम हो कि पार्क घूमने हरेक वर्ष बड़े पैमाने पर देशी -विदेशी पर्यटक बेतला पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटक के रूप में कई संदिग्धों के भी छिपे होने की संभावना बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...