मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने होटल संचालकों के साथ गोष्टी का आयोजन किया। उन्होंने होटल संचालकों को नवीन इमिग्रेशन एक्ट-2025 के प्रावधानों से अवगत कराते हुए उनके अनुपालन के संबंध में दिशा निर्देश दिए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में जनपद के होटल संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी के दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी द्वारा होटल संचालकों को एक सितम्बर से प्रभावी विदेशी नागरिकों के सम्बन्ध में नये इमिग्रेशन एक्ट-2025 के प्रावधानों से अवगत कराया। यह एक्ट भारत में आने वाले विदेशी नागरिकों के सम्बन्ध में है। एसएसपी द्वारा सभी होटल संचालकों को निर्देशित किया कि यदि उनके होटल में कोई भी विदेशी नागरिक रूकता है तो उसकी पूर्ण जानकारी नोट करेंगे तथा उसके सम्बन्ध में डिजीटल माध्यम...