गढ़वा, सितम्बर 3 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी होटल संचालकों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में होटल और रेस्ट हाउस के संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीपीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि होटल या रेस्ट हाउस में ठहरने वाले हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। उसके लिए होटल संचालकों को हर आगंतुक से आधार कार्ड, पहचान पत्र या अन्य वैध दस्तावेज की फोटोकॉपी लेकर ही उन्हें ठहरने की अनुमति देनी होगी। बिना किसी वैध दस्तावेज के किसी भी व्यक्ति को रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना को द...