मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चंदवारा स्थित फायर स्टेशन में गुरुवार को जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने शहर के 50 से अधिक होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को अग्नि सुरक्षा के मानक और बचाव उपायों की जानकारी दी। इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोकनाथ झा और सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने अग्नि सुरक्षा के महत्व और अनिवार्य मानकों पर जोर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अग्नि सुरक्षा का मानक कई महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करता है। इनका पालन करना हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लिए अनिवार्य है। होटल में अगर आग लग जाती है तो प्रारंभिक तौर पर कैसे काबू किया जा सके, इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि हर होटल और रेस्टोरेंट में पर्याप्त संख्या में और सही ढंग से काम करने वाले अग्निशमन यंत्र, रेत की बाल्टियां और पानी क...