रुद्रप्रयाग, अप्रैल 26 -- केदारनाथ धाम यात्रा में यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होने की स्थिति से निपटने के लिए फाटा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा होटल, लॉज एवं रिसॉर्ट संचालकों को कई जरूरी जानकारियां दी गई। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा में जिला चिकित्सालय से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कई उपयोगी जानकारियां दी गई। जिससे विषम परिस्थिति में यात्रियों की मदद की जा सके। डॉ. भवानी शंकर एवं डॉ. साकेत ने बताया कि सभी होटल व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में फास्ट एड बॉक्स अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि यात्रियों का स्वास्थ्य खराब हो जाने की स्थिति में उन्हें यात्रा में जल्दबाजी न करने के लिए कहें। साथ ही सभी व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान में नजदीकी ...