सिद्धार्थ, अगस्त 31 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के एक होटल व्यवसायी पर शुक्रवार शाम को दो लोगों ने हमला कर दिया। इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। सदर पुलिस ने मामले में केस दर्जकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खुरहुरिया निवासी होटल व्यवसायी शुभम श्रीवास्तव बच्चे का इलाज कराकर निजी क्लिनिक से वापस लौट रहे थे। शहर के मुख्य मार्ग पर सीडीओ आवास के पास यह घटना हुई। शुभम श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह एक डॉक्टर के पास बेटे को इलाज के लिए ले गए थे। उनके ड्राइवर ने गाड़ी बिजली विभाग के आफिस में खड़ी कर दी थी। वहां एक व्यक्ति ड्राइवर के साथ झगड़ा करने लगा एवं गाली गुप्ता भी दिया। कुछ लोगों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ तो वह अपने परिवार एवं बच्चे को लेकर शहर की तरफ निकला। ...