मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- स्टेट जीएसटी विभाग लगातार लगातार व्यापारियों पर कार्रवाई कर जीएसटी का राजस्व बढ़ाने में जुटा है। इसके साथ ही अब शीर्ष अधिकारियों की निगाहे भी जनपद के प्रतिष्ठानों पर सीधे होने लगी है। पहले रोलिंग मिलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर मोनिटरिंग शुरू हुई है। अब बड़े होटल और रेस्टोरेंट भी शीर्ष अधिकारी अपनी निगरानी में लेकर उनके व्यापार की क्रांस जांच में जुट गए हैं। स्थानीय जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने पांच बड़े होटल व रेस्टोरेंट के नाम के साथ पूर्ण व्यापारिक रिकार्ड मांगा गया है। होटल और रेस्टोरेंट पर जीएसटी विभाग लगातार कार्रवाई करता है। शहर के ऋषि स्वीट्स सहित हाइवे स्थित कई रेस्टोरेंट पर जीएसटी एसआईबी की छापेमारी में लाखों की रुपये की टैक्स चोरी सामने आई है। पिछले कई महीनों में स्थानीय जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग भी होट...