रांची, जुलाई 19 -- रांची, संवाददाता। रांची के होटलों और रेस्टोरेंट्स में अब एलपीजी की जगह पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) से खाना पकने लगा है। यह गैस सुरक्षा, लागत और सुविधा के लिहाज से एलपीजी की तुलना में बेहतर विकल्प मानी जा रही है। पर्यावरण के लिहाज से भी यह बेहतर है। गेल अधिकारियों के अनुसार रांची में अभी तक नौ प्रतिष्ठानों में पीएनजी कनेक्शन दिया जा चुका है। इनमें होटल, रेस्टोरेंट और बेकरी जैसे प्रतिष्ठान शामिल हैं। आने वाले दिनों में कई और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पीएनजी से जोड़ने की योजना है। औद्योगिक क्षेत्रों में भी पीएनजी की एंट्री गेल अफसरों के अनुसार, आवासीय कॉलोनियों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तक पहुंच के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में भी पीएनजी की पाइपलाइन बिछ चुकी है। नामकुम, टाटीसिलवे, तुपुदाना के साथ कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया में भी ...