गोपालगंज, जून 30 -- एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में अग्निशमन यंत्रों के संचालन के बताए गए गुर एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला अग्निशमन विभाग की ओर से सोमवार को शहर के होटलों, रेस्टोरेंटों, बैंक सीएसपी और अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के दौरान प्रतिष्ठानों में मौजूद कर्मियों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए। साथ ही, अग्निशमन यंत्रों के सही ढंग से उपयोग और संचालन की भी व्यावहारिक जानकारी दी गई। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार परवाना ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन होटल रॉल्सन सहित अन्य प्रमुख होटलों...