पटना, दिसम्बर 27 -- होटल मौर्या में 31 दिसंबर की रात नए साल 2026 के स्वागत के लिए भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सूफी, पंजाबी फोक और बॉलीवुड संगीत की प्रस्तुतियों के साथ संगीत और मनोरंजन का विशेष संगम देखने को मिलेगा। होटल मौर्या के महाप्रबंधक अपूर्व गौर ने बताया कि इस नववर्ष का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सूफी गायक उस्ताद मुनव्वर मासूम की प्रस्तुति होगी। कोक स्टूडियो में कैलाश खेर और सलीम-सुलेजमान के साथ गाए गए उनका लोकप्रिय गीत 'बिस्मिल्लाह' देश-विदेश में खासा चर्चित रहा है। कार्यक्रम में हुसैन लंगा (पंजाबी फोक एवं सूफी), अनस हुसैन (बॉलीवुड एवं सूफी), नवेद नवाब खान (संतूर डीजे) और डीजे देवराज भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जबकि कार्यक्रम का संचालन मौसमी द्वारा किया जाएगा। आयोजन के दौरान मेहमानों के ...