कन्नौज, अप्रैल 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड स्थित एक होटल से रंगरेलियां मना रहीं एक महिला समेत सात युवतियों और सात युवकों के अलावा होटल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पकड़े गए होटल मैनेजर और रंगरेलियां मना रहे युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं होटल से बरामद महिला समेत सातों युवतियों को देर शाम तक उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। यह मामला दूसरे दिन भी नगर में चर्चा का विषय बना रहा। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी की सक्रियता से कोतवाली पुलिस ने सौरिख रोड स्थित एक होटल में छापा मारा थी। इस दौरान इस होटल से एक महिला समेत सात युवतियों को इतने ही लडक़ों के साथ पकड़ा गया था। पुलिस होटल मैनेजर समेत पकड़े गए सभी लोगों को कोतवाली ले गई थी। देर शाम तक चली माथापच्ची के बाद पुलिस ने होटल से पकड़ी...