नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कीर्ति नगर स्थित एक होटल में डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मैनेजर, उसके दोस्त और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों प्रिंस कुमार, राम कुमार यादव और दो नाबालिगों के पास से पुलिस ने एक बाइक, चाकू, 34 हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में होटल मैनेजर प्रिंस ने बताया कि अपने दैनिक खर्च पूरे करने के लिए उसने रामकुमार के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुकांत एस. बल्लभ ने बताया कि एक जुलाई को होटल देव के मैनेजर प्रिंस कुमार ने पुलिस को फोन कर होटल में डकैती की सूचना दी थी। कीर्ति नगर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर संजीव ढोडी होटल पहुंचे, तो प्रिंस ने बताया कि तड़के 3 बजे दो नाकाबपोश बदमाश जबरन होटल में घुसे और चाकू दिखाकर उसे धमकाया। फिर बंधक बनाक...